4 days ago
दहानू – कार चालक नें दो सफाई कर्मचारियों को रौंदा ,दोंनो की हुई मौत
पालघर : पालघर जिले के दहानू में एक कार चालक द्वारा दहानू नगर परिषद के भरत राउत (55) वाकेश झोप (37) नामक दो सफाई कर्मचारियों को रौदने का मामला…
4 days ago
पालघर – पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ दो लोंग गिरफ्तार
पालघर : पालघर क्राइमब्रांच नें एक गैर कानूनी पिस्तौल और 6 कारतूस के साथ दो लोंगो को गिरफ्तार किया है.यह दोनों अहमदनगर के तारकपुर से इस पिस्तौल को बेचने के लिए पालघर आये थे जिन्हें पुलिस ने धर दबोचा.पालघर कोर्ट ने दोनों आरोपियों को सोमवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया हैं. पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि पालघर के क्राइमब्रांच के निरीक्षक अजय वसावे को मुखबिरों से जानकारी मिली थी दो लोग पिस्तौल और कारतूस बेचने के लिए पालघर आने वाले है. यह दोनों आरोपी जैसे पालघर पहुंचे फील्डिंग लगाकर बैठे क्राइमब्रांच के निरीक्षक अजय वसावे और उनकी टीम इन्हें हिरासत में लेकर जब इनकी तालासी ली तो इनके पास एक पिस्तौल और 6 जिन्दा कारतूस बरामद हुई.अब इस मामले की जाँच पालघर के पीएसआई सुधीर उबाले कर रहें हैं.पुलिस यह पता लगाने में जुटी यह दोंनो किसे यह पिस्तौल यह लोग किसे बेचने आये थे. आगे पढ़े Maharashtra – उदयपुर हत्याकांड , कन्हैयालाल के हत्यारों का बजरंगदल नें फुका पुतला
6 days ago
Maharashtra – उदयपुर हत्याकांड , कन्हैयालाल के हत्यारों का बजरंगदल नें फुका पुतला
पालघर: पालघर के हुतात्मा चौक पर बजरंगदल नें कन्हैयालाल के हत्यारों का पुतला फुककर कन्हैयालाल कों श्रद्धांजलि दी. और दोषियों को जल्द से जल्द फासी देने की मांग करते हुए पालघर पुलिस निरीक्षक कों राष्ट्पति के नाम एक पत्र सौंपा गया.इस अवसर पर बड़ी संख्या में बजरंगदल के कार्यकर्ताओ समेत अन्य लोग मौजूद थे. वही इस अवसर पर बजरंदल के मुकेश दुबे नें कहा इस देश में कुछ तालिबानी मानसिकता के लोंग देश के लिए खतरा बने हुए है . ऐसी मानसिकता के लोगों द्वारा देश में लोगों की हत्या की जा रही और यह लोग शोसल मिडिया पर अपना वीडियो शेयर कर अपने आकाओं खुश करने की कोशिश कर रहे है. इस तालिबानी मानसिकता वाली शक्तियों को पूरी ताकत से रोकना होगा. यह लोंग हिन्दुओ के सब्र का इन्तहा ना ले जिस दिन हिन्दुओ का सब्र टूट गया उस दिन इन्हें मुह छिपाने का भी मौका नही मिलेगा. देखें वीडियो …… कन्हैया ने नूपुर शर्मा के समर्थन में किया था पोस्ट …. पिछले कुछ दिनों पहले पैगंबर पर विवादित टिप्पणी करने वाली भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में शोसल मीडिया पर उदयपुर के टेलर कन्हैया ने पोस्ट किया था . जिसके बाद एक समुदाय के लोगों ने गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. इस हत्याकांड के बाद राजस्थान समेत पुरे देश के लोगों में आक्रोश का माहौल है.इस हत्या के विरोध में हजारों लोग सड़कों पर उतरे हुए हैं.वहीं राजस्थान पुलिस नें तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि अब इस मामले की जांच एनआईए कर रही है.
3 weeks ago
पालघर क्राइमब्रांच नें गांजे के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
पालघर : पालघर क्राइमब्रांच की टीम नें गांजा बेचने के लिए जा रहे एक 22 वर्षीय युवक को दहानू में गिरफ्तार कर उसके पास से 3 किलो गाजा बरामद किया है.बाजार में इस गांजे की कीमत 36 हजार रुपये बताई जा रही है.यह युवक दहानू राम टेकड़ी का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस (Palghar Police ) नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच ( Palghar Crimebranch ) के निरीक्षक अजय…
3 weeks ago
महाराष्ट्र – नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या , दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पालघर: पालघर जिले के जव्हार में नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करके फरार हुए दो युवकों को…
3 weeks ago
महाराष्ट्र – पत्थरबाजी करने वाले उपद्रवियों के ख़िलाफ़ पालघर में बजरंगदल ने किया प्रदर्शन
केशव भूमि नेटवर्क / पालघर : भाजपा की प्रवक्ता नुपुर शर्मा के विवादित व्यान के बाद देश मे जुमे के…