Home Sliderखबरेजम्मूराज्य

CRPF मुख्यालय पर हमला, चार आतंकी ढेर

जम्मू, 05 जून = सोमवार तड़के चार हथियार बंद आतंकियों ने उत्तरी कश्मीर के सुंबल-बांदीपोर में सीआरपीएफ के कैंप पर हमला किया, लेकिन चौकन्ने व हमेशा से तैयार जवानों ने उनके हमले को नाकाम बना चार आतंकियों को ढेर कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, हथियारों से लैस लश्कर के चार आत्मघाती आतंकियों ने सुंबल में स्थित सीआरपीएफ की 45वीं वाहिनी के एक शिविर को निशाना बनाया।

इस शिविर में चार्ली और डेल्टा कंपनी का मुख्यालय है। आतंकियों ने निकटवर्ती बागों में से कैंप पर फायर करते हुए कैंप में दाखिल होने का प्रयास किया, लेकिन जवानों ने जवाबी फायर किया और उसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ में चारों आतंकी मारे गए। मारे गए आतंकियों के पास से भारी गोली बारूद भी बरामद किया गया है। आतंकियों के शवों से तलाशी के दौरान चार एसाल्ट राइफलें, एक दर्जन के करीब ग्रेनेड व यूबीजीएल, पाऊच, भारी मात्रा में कारतूस, दवाएं, कोल्ड ड्रिंक्स, तीन रेडिया सेट, जीपीएस, मैट्रिक्स शीट व अन्य साजो सामान मिला है।

Related Articles

Back to top button
Close