खबरेस्पोर्ट्स

ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ‘इंटेल’ के साथ किया करार.

दुबई, 11 अप्रैल (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने 1 जून से शुरू होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के लिए कॉरपोरेशन दुनिया की सबसे बड़ी सेमीकंडक्टर कंपनी “इंटेल” के साथ करार किया है। जिससे चैंपियंस ट्रॉफी को पहली ‘स्मार्ट क्रिकेट टूर्नामेंट’ बनाया जा सके। आईसीसी प्रशंसकों के लिए क्रिकेट का अनुभव बदलने के लिए इंटेल के साथ सहयोग करेगी, जिससे प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों को प्रदर्शन में सुधार करने में मदद मिलेगा|

हारकर भी डीविलियर्स ने जीता क्रिकेट प्रशंसकों का दिल.

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा कि यह आईसीसी के लिए एक रोमांचक घोषणा है। हम दोनों खेल और प्रशंसकों के अनुभव को बढ़ाने के लिए नवाचार और प्रौद्योगिकी पर ध्यान देना जारी रखेंगे। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के लिए हम इंटेल के साथ काम कर खेल में तकनीक को और बढ़ायेंगे। मुझे आईसीसी परिवार में इंटेल का स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है।

Related Articles

Back to top button
Close