Home Sliderखबरेदेशनई दिल्लीराज्य

चिकित्सीय सामग्री से भरा विमान जाएगा वुहान, भारतीयों को लेकर लौटेगा

नई दिल्ली । भारत सरकार इस सप्ताह कोरोना वायरस की चपेट में आए चीन के वुहान शहर में चिकित्सीय सामग्री एक विशेष विमान के माध्यम से भेजेगा और आते समय वहां फंसे भारतीयों को वापस लाएगा।

चीन में भारतीय मिशन की ओर से इस संबंध में कुछ ट्वीट कर जानकारी दी गई है। इसमें भारतीय मिशन ने जानकारी दी है कि भारत सरकार की ओर से इस सप्ताह चिकित्सीय राहत सामग्री ले जा रहा एक विमान चीन के वुहान शहर जाएगा। यह चिकित्सीय सामग्री कोविड-19 (कोरोना वायरस) की बीमारी से लड़ने में सहायक होगी। इस विमान की वापसी के दौरान एक सीमित संख्या में भारत आने को तैयार वुहान और हुबेई में रह रहे भारतीय नागरिकों को भी लेकर आएगा।

भारतीय मिशन का कहना है कि चीन के वुहान और हुबई प्रांतों में कई भारतीय रह रहे हैं और भारत वापसी आना चाहते हैं। इन्होंने भारतीय मिशन से पिछले 2 सप्ताह के दौरान संपर्क साधा है। वुहान और हुबेई प्रांतों में रह रहे स्वदेश वापसी चाह रहे सभी भारतीयों से इस विमान सेवा का लाभ लेने को कहा है। इच्छुक भारतीयों से हॉट लाइन और ईमेल के माध्यम से सोमवार देर शाम तक संपर्क करने को कहा गया है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close