खबरेमध्यप्रदेश

MP बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ रहे छात्र 26 जनवरी को होंगे सम्मानित

भोपाल, 07 जनवरी =  माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश के वर्ष 2016 में कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र सम्मानित किए जाएंगे। इनमें छात्रों को शंकरशाह पुरस्कार और छात्राओं को रानी दुर्गावती पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। यह पुरस्कार 26 जनवरी को राज्य-स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में भोपाल में दिया जाएगा।

प्रदेश के सभी जिलों से अनुसूचित जनजाति वर्ग के बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 90 फीसदी से ऊपर अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों की सूची जारी कर दी है और स्कूलों को सूचित किया गया है कि पुरस्कार पाने वाले विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस पर भोपाल के मुख्य समारोह में भेजने की व्यवस्था की जाए। राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित भव्य कार्यक्रम में इन छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।

कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा में जिन छात्रों को पुरस्कार के लिये चयनित किया गया है, उनमें शासकीय उत्कृष्ट सुभाष स्कूल, भोपाल के समीर उईके (94.67 प्रतिशत अंक), डिण्डोरी जिले के शहपुरा शासकीय स्कूल के बलवंत उलाडी (94.50 प्रतिशत) और झाबुआ के शासकीय उत्कृष्ट स्कूल के छात्र अजीत डामोर (94.33 प्रतिशत) शामिल हैं। कक्षा 12वीं में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले छात्रों का भी चयन किया गया है। इनमें शासकीय शाला मंडला के अम्बिका प्रसाद परते (95 प्रतिशत), सिवनी केवलारी के दीपक कुमार (93.60 प्रतिशत) और सीहोर के आक्सफोर्ड स्कूल के छात्र नितेश कचनारे (93.40 प्रतिशत अंक) शामिल हैं।

अनुसूचित जनजाति की तीन छात्राओं को कक्षा 10 में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने पर रानी दुर्गावती पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। इनमें रतलाम के सरस्वती विद्या मंदिर की कु. सुभद्रा तिलगाम को 96 प्रतिशत, मण्डला के शासकीय स्कूल की कु. मोनिका बरकड़े को 95.67 प्रतिशत और इंदौर के सरस्वती शिशु मंदिर सांईनाथ कॉलोनी की रिया बिलवाल को 95 प्रतिशत प्राप्त हुए हैं। कक्षा 12वीं में खरगोन-सनावद की कु. नेहा चौहान को 92 प्रतिशत, झाबुआ शासकीय स्कूल की कु. पूनम सिंह को 91.80 प्रतिशत, अनूपपुर-जैतहरि के सरस्वती शिशु मंदिर की कु. नेन्सी बघेल को 91.60 प्रतिशत और रायसेन के शासकीय स्कूल की कु. आरती प्रसाद को 91.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया जायेगा। इन छात्र-छात्राओं को प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने पर 51 हजार, द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने पर 31 हजार और तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने पर 21 हजार की राशि प्रदान की जायेगी।

Related Articles

Back to top button
Close