Home Sliderखबरेस्पोर्ट्स

मैं एमएस धोनी की कप्तानी में खेलने के लिए उत्साहित हूं: सैम कुरेन

नई दिल्ली। इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम कुरेन ने कहा कि वे इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सत्र में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलने के लिए उत्सुक हैं। आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने इसी साल नीलामी में कुरेन को अपनी टीम में शामिल किया है।

सीएसके के साथ किए गए एक इंस्टाग्राम लाइव सत्र में कुरेन ने कहा, ‘मैं स्पष्ट रूप से बहुत उत्साहित हूं। हम शायद चेन्नई में इस समय एक साथ होते। मगर इस समय दुनिया में अधिक महत्वपूर्ण चीजें चल रहीं है। मैं कप्तान एमएस धोनी के साथ खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं। यह वास्तव में मेरे लिए एक अविश्वसनीय अनुभव की तरह है।’

उन्होंने कहा, ‘उनके पास एक महान कोच स्टीफन फ्लेमिंग है और वहां बहुत बड़े-बड़े भारतीय सुपरस्टार हैं। उन्हें समझने के लिए मैंने सैम बिलिंग्स से बात की है। वह पिछले दो साल से वहां था।’

कुरेन ने धोनी की प्रसंशा करते हुए कहा, ‘बहुत से प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन मुझे लगता है कि एमएस धोनी से आगे जाना मुश्किल है। धोनी जाहिर तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दिग्गज हैं। उन्होंने खेल से इतना कुछ हासिल किया है। मैं वास्तव में उम्मीद कर रहा हूं कि आईपीएल होगा और मुझे उनके साथ खेलने का मौका मिलेगा। मैंने सुना है कि वे एक महान कप्तान हैं। मैं फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं।’

आईपीएल का 13वा सत्र कोरोना वायरस महामारी के चलते अपने निर्धारित समय से स्थगित कर दिया गया है। कोरोना के चलते पूरी दुनिया में 19 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और करीबन एक लाख से ज्यादा लोग इससे मौत का शिकार बन चुके हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Tags

Related Articles

Back to top button
Close