Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

PM ने दी दिवंगत कर्नल निजामुद्दीन को श्रद्धांजलि .

National. नई दिल्ली, 07 फरवरी =  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस के नजदीकी और ड्राइवर दिवंगत कर्नल निजामुद्दीन को श्रद्धांजलि दी। मोदी ने ट्विटर पर निजामुद्दीन के पैर छूकर आशीर्वाद लेने वाला फोटो भी साझा किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में कहा, “सुभाष बाबू के करीबी सहयोगी कर्नल निजामुद्दीन को श्रद्धांजलि।

मुझे उनके साथ मुलाकात याद है। उनका निधन दुखद है।“ उन्होंने कहा, “कर्नल निजामुद्दीन का आदर्शवाद, साहस और देशभक्ति हमें हमेशा याद रहेगी जो हमारे स्वतंत्रता संघर्ष को ताकत देगा।“

आगे पढ़े : मुंबई महानगर पालिका चुनाव: मतदान के दिन मुंबईकरों को टैक्सी व होटल में मिलेगा डिस्काउंट.

कर्नल निजामुद्दीन का सोमवार को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में निधन हो गया था। वे 117 साल के थे। साल 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान नरेंद्र मोदी ने बनारस में कर्नल निजामुद्दीन के पैर छूकर आशीर्वाद लिया था।

Related Articles

Back to top button
Close