Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रमुंबई

मुंबई महानगर पालिका चुनाव: मतदान के दिन मुंबईकरों को टैक्सी व होटल में मिलेगा डिस्काउंट.

Maharashtra. मुंबई, 07 फरवरी =  मुंबई महानगर पालिका के चुनाव के दिन मुंबईकरों में मतदान को लेकर उत्साह का माहौल बनाने हेतु टैक्सी और होटल में डिस्काउंट देने की योजना बनाई जा रही है। उल्लेखनीय है कि पिछली बार मनपा चुनाव के दौरान मात्र 44 प्रतिशत ही मतदान हुआ था।

ये भी पढ़े : सिखों पर चुटकुले बने या नहीं ,सुनवाई 27 मार्च को.

गौरतलब है कि राज्य के अन्य क्षेत्रों के मुकाबले मुंबई को विकसित व सुशिक्षित माना जाता है, लेकिन मतदान प्रतिशत पर नजर डाला जाए तो यह अपने आप में उल्टा नजर आता है। पिछले मनपा चुनाव में मात्र 44 प्रतिशत ही मतदान हुआ था। इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए कॉरपोरेट, बिजनेस ग्रुप और विविध सहकारी संस्थाएं इसके लिए प्रयत्नशील हैं।

ये भी पढ़े : भूकंप के तेज झटकों से काँपा उत्तर भारत, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में था केंद्र

मुंबई में निजी टैक्सी सेवा देने वाली कंपनियों ने निर्णय लिया है कि मतदान के दिन मतदाताओं को किराए में छूट दी जाएगी। इसी तरह आहर नामक होटल व्यवसाइयों की संस्था ने अपने सदस्यों से कहा है कि मतदान के दिन वे मतदाताओं को पांच से दस प्रतिशत तक डिस्काउंट दें। साथ ही लोगों को मतदान के लिये प्रोत्साहित करने हेतु अनेक होटलों के बाहर बैनर लगाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button
Close