Home Sliderखबरेस्पोर्ट्स

रूट ने स्टोक्स को बताया “अविश्वसनीय”

मैनचेस्टर। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की तारीफ करते हुए उन्हें “अविश्वसनीय” खिलाड़ी बताया है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने शानदार वापसी करते हुए उन्हें 113 रनों से करारी मात दी, जिसमें स्टोक्स ने दोनों पारियों में क्रमश 176 और नाबाद 78 रनों की पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने तीन विकेट भी चटकाए। स्टोक्स को उनके शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

रूट ने स्टोक्स की तारीफ करते हुए कहा, “वह अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं और मुझे लगता है वह इसी तरह प्रदर्शन करते रहेंगे। उनके खेल की कोई सीमा नहीं है। यदि आप परिस्थितियों को भांप सकते हैं और आत्मविश्वास बनाए रख सकते हैं तो आप निश्चित ही शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। स्टोक्स पिछले एक साल से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हर कोई समझता है कि हम एक खिलाड़ी को उसकी शक्तियों के चरम पर देख रहे हैं, विश्व क्रिकेट के चरम पर, और वह समय और समय के साथ शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हमें इस चीज का आनंद लेना चाहिए, हमें उसकी सराहना करनी चाहिए और हमें उनकी महानता को समझना होगा।”

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच चल रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज अब 1-1 से बराबरी पर है। इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला ओल्ड ट्रैफर्ड में 24 जुलाई से खेला जाएगा। यह सीरीज कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज है। (एजेंसी, हि.स.)

Tags

Related Articles

Back to top button
Close