Home Sliderखबरेस्पोर्ट्स

स्टुअर्ट ब्रॉड के बाहर होने से इंग्लैंड की गेंदबाजी कमजोर नजर आ रही है : एंडरसन

साउथेम्प्टन। तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट से स्टुअर्ट ब्रॉड के बाहर होने से इंग्लैंड की गेंदबाजी कमजोर नजर आ रही है।

एंडरसन की यह टिप्पणी इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के समापन के बाद आई है। पहली पारी में, वेस्टइंडीज ने मेजबान इंग्लैंड पर 114 रन की बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 204 रनों पर सिमट गई थी,जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 318 रन बनाए हैं।

एंडरसन ने कहा, “पहले टेस्ट के लिए टीम से बाहर होने पर ब्रॉड निराश हैं, उनके टीम में होने से हमारी गेंदबाजी लाइनअप को ताकत मिलती है। उनका टीम से बाहर होने पर निराश होना इंग्लैंड के लिए अच्छा नहीं हैं।”

उन्होंने कहा, “वह इस टीम में रहने के लिए बेताब हैं और हमारी सफलता का हिस्सा हैं, इसलिए उनका टीम में होना आगे बढ़ने वाले समूह के लिए बहुत सकारात्मक है।”

बता दें कि साउथेम्प्टन टेस्ट के लिए जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड को टीम में शामिल किया गया है,जिसके कारण ब्रॉड को टीम से बाहर रखा गया है। (एजेंसी, हि.स.)

Tags

Related Articles

Back to top button
Close