खबरेमहाराष्ट्रराज्य

तारापुर MIDC महावितरण स्विचिंग सबस्टेशन को मिला अंतर्राष्ट्रीय आईएसओ प्रमाण पत्र , रेटिंग प्राप्त करने वाला बना राज्य का पहला उप-केंद्र

पालघर : पालघर जिले का तारापुर एमआईडीसी महावितरण स्विचिंग सबस्टेशन को अंतर्राष्ट्रीय आईएसओ 9001: 2015 का प्रमाण पत्र प्राप्त हुवा .जिसके बाद यह महावितरण सबस्टेशन रेटिंग प्राप्त करने वाला राज्य का पहला उप-केंद्र बन गया है .

बता दे की तारापुर एमआईडीसी को अखंडित बिजली सप्लाई करने वाला महावितरण स्विचिंग सबस्टेशन नंबर 4पिछले काफी सालो से एशिया की सबसे बड़ी तारापुर एमआईडीसी को अखंडित बिजली सप्लाई करते हुए आरहा है .

वही इस स्विचिंग सबस्टेशन को आईएसओ प्रमाण पत्र मिलने के बाद मुख्य अभियंता दिनेश अग्रवाल व अधीक्षक अभियंता किरण नागांवकर ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा की इस स्विचिंग सबस्टेशन से हम काफी सालो से अखंडित बिजली सप्लाई करते हुए आरहे है .और अब हम बिना किसी रुकावट के बेहतर अखंडित बिजली सप्लाई कर सके इसके लिए पिछले दो साल से हमारे अधिकारी और कर्मी रात दिन सबस्टेशन में आईएसओ 9001: 2015 के नियमानुसार मरम्मत का काम कर रहे थे .जिसके बाद हमें यह प्रमाण पत्र प्राप्त हुवा है .

आकाशीय बिजली गिरने से सबस्टेशन का हुवा था बड़ा नुकसान

करीब दो साल पहले इस सबस्टेशन पर आकाशीय बिजली गिरने से इस सबस्टेशन का बहुत बड़ा नुकसान होगया था.जिसके बाद कॅपेक्स योजना के तहत 4 करोड़ व कुछ कंपनी चालको की सहायता से इस सबस्टेशन का कायापलट किया गया .

Related Articles

Back to top button
Close