Home Sliderखबरेस्पोर्ट्स

विद्या भारती का राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 03 अक्टूबर से, 515 खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग

प्रयागराज । विद्या भारती पूर्वी उ.प्र की ओर से 32वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ 03 अक्टूबर तथा समापन 5 अक्टूबर को होगा। यह प्रतियोगिता प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में होगा। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से कुल 515 खिलाड़ी छात्र-छात्रायें प्रतिभाग करेंगे।

यह जानकारी बुधवार को विद्या भारती पूर्वी उ.प्र के क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख जगदीश कुमार सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। उन्होंने बताया कि इसका उद्घाटन फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल करेंगी और विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्या भारती के राष्ट्रीय मंत्री शिव कुमार एवं संगठन मंत्री हेमचन्द्र मौजूद रहेंगे। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि मंत्री खेल एवं युवा कल्याण उपेन्द्र तिवारी तथा अध्यक्षता महापौर अभिलाषा गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि शहर उत्तरी विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी होंगे। उन्होंने बताया कि तीन विधाओं की प्रतियोगिता में योगासन, वालीबाल एवं जिमनास्टिक की प्रतियोगिताएं होगी। बताया कि विद्या भारती पूरे देश में कुल 72 खेल विधाओं की राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं कराती है।

प्रदेश निरीक्षक रामजी सिंह ने कहा कि विद्या भारती के कई बच्चों ने अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर पदक जीते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल के माध्यम से भी बच्चों को संस्कार दिया जाता है। कहा कि देश का नेतृत्व करने के लिए योग्य होना जरूरी है, जो विद्या भारती से मिलता है। वर्तमान में विद्या भारती में लगभग 50 लाख बच्चे अध्ययनरत हैं। यहां के पूर्व छात्र हमारे देश के राष्ट्रवादी विचारधारा एवं संस्कारों का सर्वांगीण विकास भी कर रहे हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र, प्रदेश निरीक्षक रामजी सिंह, क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख जगदीश सिंह एवं सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सुमन्त पाण्डेय मौजूद रहे। एजेंसी हिस

Tags

Related Articles

Back to top button
Close