पटना, सनाउल हक़ चंचल, स्टेट हेड
पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने एक बार फिर से हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी का चैलेंज कर दिया है. इस बार तो नरेंद्र सिंह ने धमकी ही दे डाली है. नरेंद्र सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि महागठबंधन के साथ जाने के बाद मांझी तो अब कहीं के नहीं रहे. ना घर के रहे ना घाट के. अब तो राजद ने भी उन्हें राज्यसभा नहीं भेजा, जिसकी बात कहकर वो राजद में गए थे. नरेंद्र सिंह के इस बयान के बाद से सियासत गरम हो गई है.
नरेंद्र सिंह यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि राजद ने न तो मांझी को और न ही उनके बेटे को राज्यसभा का टिकट दिया. वो तो इसके लिए ही एनडीए का साथ छोड़कर राजद के पास गए थे लेकिन उनके साथ ठगी हो गई. मांझी को राज्यसभा का टिकट नहीं मिलना उनके साथ हुई यह पहली ठगी है राजद अभी आगे और उनके साथ ठगी करती रहेगी.
नरेंद्र सिंह
वहीं नरेंद्र सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को बड़ा ठग बताते हुए कहा कि मांझी के पास अभी भी वक्त है वो एनडीए में चले आएं. उनसे आग्रह है कि वो आगामी 18 मार्च तक एनडीए में वापस आ जाए नहीं तो हम पार्टी के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कार्यकारिणी की बैठक मे कर लिया जाएगा.
लालू प्रसाद
इससे पहले नरेंद्र सिंह ने पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जीनत राम मांझी पर ताबड़तोड़ कई हमले किए थे. नरेंद्र सिंह के पीसी के बाद पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में हम के वरीय नेता व पूर्व शिक्षा मंत्री वृषिण पटेल ने नरेंद्र सिंह के बयान पर जमकर पटलवार किया था. उन्होंने कहा था कि नरेंद्र सिंह हम पार्टी के सदस्य भी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र सिंह झूठ बोलते हैं. उनका असली ‘हम’ होने का दावा गलत है. उन्होंने नरेंद्र सिंह पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि दरअसल नरेंद्र सिंह महागठबंधन से अपने लिए सीट चाह रहे थे. इसकी वजह से वे इस तरह के आरोप लगा रहे हैं.