बखरी, गौरव कुमार,
बखरी / बेगूसराय -किरासन तेल बन्द करना गरीबों के साथ क्रूर मजाक है बिजली तो मिलती नही सभी घर को लेकिन सबका साथ सबका विकास की बात करने वाली सरकार किरासन तेल जरूर छीन लिया है, उक्त बातें गुरुवार को बागबन पंचायत के लौछे पंचायत भवन में भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी शाखा की बैठक को संबोधित करते हुए यूथ फेडेरेशन के जिला उपाध्यक्ष संजय राय ने कहा।वहीं अंचल मंत्री शिव सहनी ने कहा कि सरकार जितनी भी आफत ला रही वो सब गरीबो के लिए ही,एक-एक करके सब जनविरोधी नीतियां लागू कर संकटग्रस्त लोगों को और पीछे धकेल रही है।
इन्ही सब सवालों को लेकर हम पार्टी का अंचल सम्मेलन गरीबों के बीच बागवान में करने जा रहे है,जिसमें आफत लानेवालो के खिलाफ हल्लाबोल संघर्ष की योजना बनाएंगे। सीपीआई की प्रस्तावित 23-24 नबम्बर अंचल सम्मेलन की तैयारी हेतु बैठक का आयोजन किया गया था।बैठक की अध्यक्षता रामजी महतों ने किया।वही बैठक में सम्मेलन की सफलता के लिये 31सदस्यीय स्वागत समिति का गठन किया गया,जिसके सचिव मुखिया राम प्रयाग राय को चुना गया,साथ ही कमिटी में सिकंदर पासवान,भुनेश्वर सदा,बिंदी सदा महेंद्र सदा,राजेन्द्र महतों, मो.गफ्फार सहित अन्य लोगों को शामिल किया गया।समापन भाषण करते हुए सीपीआई के जिला कार्यकारणी सदस्य सूर्यकांत पासवान ने कहा कि इसबार बागवान पंचायत में हमारा ऐतिहासिक सम्मेलन होगा,इसमें हम हकमारी,लूट-खसोट,बेलगाम नोकरशाही के खिलाफ संघर्ष फूंकने की रणनीति बनायेंगें।