Home Sliderखबरेस्पोर्ट्स

एशियाई खेल : नौकायन में भारत को स्वर्ण और दो रजत

पालेमबांग, भारतीय नौकायन खिलाड़ियों ने 18वें एशियाई खेलों में एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीतकरके छठे दिन की शानदार शुरूआत की । भारतीय टीम में स्वर्ण सिंह, दत्तू भोकानल, ओम प्रकाश और सुखमीत सिंह शामिल थे जिन्होंने पुरूषों की चौगुनी स्कल्स में 6 : 17 . 13 का समय निकालकर पीला तमगा जीता ।   भोकानल कल व्यक्तिगत वर्ग में नाकाम रहे थे ।  मेजबान इंडोनेशिया दूसरे और थाईलैंड तीसरे स्थान पर रहा । इससे पहले भारत ने नौकायन में दो कांस्य पदक भी जीते ।

एशियाई खेल: शार्दूल, अंकिता को पदक, कबड्डी में निराशा , बैडमिंटन में सफलता

रोहित कुमार और भगवान सिंह ने डबल स्क्ल्स में और दुष्यंत ने लाइटवेट सिंगल स्कल्स में कांस्य पदक हासिल किया । रोहित और भगवान ने 7 : 04 . 61 का समय निकालकर कांस्य पदक जीता ।  जापान की मियाउरा मायायुकी और ताएका मासाहिरो ने स्वर्ण और कोरिया की किम बी और ली मिन्ह्यूक ने रजत पदक हासिल किया । इससे पहले दुष्यंत ने इन खेलों में भारत को नौकायन का पहला पदक दिलाकर पुरूषों की लाइटवेट सिंगल स्कल्स में तीसरा स्थान हासिल किया ।  कोरिया के ह्यूनसू पार्क पहले और हांगकांग के चुन गुन चियू दूसरे स्थान पर रहे । राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2013 में सर्वश्रेष्ठ रोअर चुने गए दुष्यंत ने 7 . 18 . 76 का समय निकाला ।  भारत के अब कुल 21 पदक हैं जिसमें पांच स्वर्ण, चार रजत और 12 कांस्य पदक शामिल है । 

Related Articles

Back to top button
Close