खबरेमध्यप्रदेशराज्य

कृषि मंत्री ने की देहदान की घोषणा

छिंदवाड़ा, 25 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश के कृषि मंत्री और छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने देहदान की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मृत्यु उपरांत मेरा शरीर मेडिकल कॉलेज के छात्रों के अध्ययन के काम आये। एक इंजीनियर से प्रेरित होकर उन्होंने ये फैसला लिया है।

बालाघाट जिले के लालबर्रा तहसील के सीहोर गांव में आयोजित नशा मुक्ति कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि और छिंदवाड़ा के प्रभारी मंत्री ने देहदान की बात कही।

सुकमा : नक्सली हमले में बिहार के 6 जवान शहीद

उन्होंने बताया कि छिंदवाड़ा के न्यूटन में बस दुर्घटना में लालबर्रा के इंजीनियर शैलेन्द्र का हाथ कटने के बाद उन्होंने हाथ दान कर दिया था। जिससे प्रेरित होकर मैंने आज देहदान का फैसला लिया। मेरी मृत्यु के बाद मेरा शरीर पंचतत्व में विलीन नहीं होगा। बल्कि मेडिकल कॉलेज में छात्र छात्राओ के अध्ययन के काम आएगा। माना जा रहा है कि कृषि मंत्री के इस साहसिक और मानवीय फैसले से अन्य लोगों में भी प्रेरणा जागेगी।

Related Articles

Back to top button
Close