खबरेस्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलिया के पास सेमीफाइनल में जगह बनाने का आखिरी मौका

बर्मिघम, 10 जून (हि.स.)। आस्ट्रेलिया के पास आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाने का आखिरी मौका है। ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को एजबेस्टन क्रिकेट मैदान में होने वाले मैच में हर हाल में जीत चाहिए।

इंग्लैंड ने अपने शुरुआती दो मैचों में जीत हासिल कर पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अभी तक इस टूर्नामेंट में आस्ट्रेलिया की किस्मत खराब रही है। उसके दो मैच बारिश के कारण पूरे नहीं हो सके । इसलिए उसे इस ‘करो या मरो’ वाली स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में आस्ट्रेलिया की टीम अपनी मजबूत बल्लेबाजी क्रम पर निर्भर करेगी। उसके पास डेविड वार्नर और एरॉन फिंच जैसी तूफानी सलामी जोड़ी है। कप्तान स्टीव स्मिथ, ग्लैन मैक्सवेल, मोएजिज हेनरिक्स, अपने दिन किसी भी गेंदबाजी को ध्वस्त कर सकते हैं।

श्रीलंका के बल्लेबाज कुशल परेरा का होगा रेडियोग्राफिक टेस्ट

आस्ट्रेलिया का गेंदबाजी आक्रमण भी मजबूत है जिसकी अगुआई मिशेल स्टार्क जैसा गेंदबाज करता है। स्टार्क के अलावा जोस हेजलवुड, पैट कमिंस, जेम्स पेटिंसन, एडम जाम्पा के रूप में उसके पास अच्छे गेंदबाज हैं।

वहीं दूसरी तरफ, मेजबान टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना कर आत्मविश्वास से भरपूर है। इस मैच में हार या जीत उसके लिए कोई मायने नहीं रखती हैं, लेकिन, इंग्लैंड की टीम किसी भी हाल में अपने विजयी क्रम को तोड़ना नहीं चाहेगी।

Related Articles

Back to top button
Close