खबरेस्पोर्ट्स

कोहली ने तोड़ा सचिन और अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड

नई दिल्ली, 29 जुलाई : श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार नाबाद शतक (103) लगाकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने बतौर कप्तान विदेशों में 1000 रन बनाने के सचिन के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। 

सचिन ने कप्तान के रूप में 19 पारियों में 1000 रन बनाए थे, जबकि कोहली ने मात्र 17 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की। इसी के साथ कोहली ने बतौर कप्तान 10 शतक लगाकर पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को भी पीछे छोड़ दिया। अजहर ने अपनी कप्तानी में नौ शतक लगाए थे। हालांकि कप्तानी में सबसे ज्यादा शतक लगाने का भारतीय रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है। जिन्होंने अपनी कप्तानी में 11 शतक लगाए हैं।

वर्नोन फिलेंडर वायरल संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती

गौरतलब है कि पहले टेस्ट में भारत ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 550 रन का लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम ने मैच के चौथे दिन शनिवार को दूसरी पारी तीन विकेट खोकर 240 रन बनाकर घोषित कर दी। भारतीय कप्तान विराट कोहली 103 रन और अजिंक्य रहाणे 23 रन बनाकर नाबाद रहे। चौथे दिन लंच तक श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 85 रन बना लिए हैं। कुसल मेंडिस 24 और दिमिथ करुणारत्नेक 44 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत ने पहली पारी में 600 रन बनाये थे, जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 291 रनों पर आल आउट हो गई थी।

Related Articles

Back to top button
Close