उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर कुशीनगर में प्रशासन हुआ सतर्क

कुशीनगर, 15 सितम्बर : वैश्विक पर्यटन स्थली कुशीनगर में म्यांमार के रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर शुक्रवार को पुलिस प्रशासन सतर्क दिखा। खुफिया, त्वरित कार्य बल, डॉग स्क्वाड और पुलिस की संयुक्त टीम ने होटलों और धर्मशालाओं को खंगाला। रिकार्ड्स चेक किये और प्रबन्धन को हिदायत भी दी। यह कार्रवाई आईबी से मिले इनपुट पर की गई। 

रोहिंग्या मुसलमानों के कुशीनगर के रास्ते नेपाल जाने की सूचना है। संयुक्त टीम ने विभिन्न बुद्ध मन्दिरों और बौद्ध विहारों की भी सुरक्षा जांच की और सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी ली। बोधगया में सीरियल बम विस्फोट के बाद से ही बौद्ध स्थली आईबी की निगरानी में है।

वहीं अब भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण,बुद्ध मन्दिर प्रबन्धन सहित अन्य संस्थानों द्वारा सुरक्षा प्रबन्ध को दुरुस्त कराया गया। होटलों और बौद्ध विहारों में मेटल डिटेक्टर और क्लोज सर्किट कैमरे लगाये गए और सुरक्षाकर्मी तैनात किये गए। स्टेशन इंचार्ज गजेन्द्र राय ने अभियान को रूटीन चेकिंग बताया। 

Related Articles

Back to top button
Close