खबरेबिहारराज्य

खिरोई नदी का तटबंध टूटने से दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर रेल सेवा ठप

दरभंगा, 15 अगस्त : बिहार के दरभंगा जिले के जाले प्रखंड अंतर्गत मुरैठा गांव में सोमवार की देर रात खिरोई नदी का तटबंध दो जगहों पर टूट गया। इस कारण दरभंगा-सीतामढ़ी रेल खंड पर उक्त रात से ही रेल सेवा बाधित होे गई है । वैसे, रेल प्रशासन द्वारा इस बात की आधिकारिक घोषणा की जानी बांकी है। 

यह भी पढ़े: पूर्णिया के मदार घाट पर 4 बच्चे बाढ़ के पानी में डूबे, मिले दो शव

दरअसल ,मुरैठा स्टेशन से आगे रेल पुल पर पानी का दबाब अभी भी बना हुआ है जिसका निर्णय रेल अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किए जाने के बाद ही संभव हो पाएगा और यह तय होे पाएगा कि रेलखंड पर रेल सेवा बहाल किया जाए अथवा नहीं । फिलहाल, रेलवे यात्रियों के सुविधा के मद्देनजर उक्त रेलखंड पर कमतौल स्टेशन तक ट्रेनों का परिचालन जारी रखा गया है ।

Related Articles

Back to top button
Close