Home Sliderदेशनई दिल्ली

चीफ जस्टिस ने की ‘सुप्रीम’ विवाद सुलझाने की पहल

नई दिल्ली, 16 जनवरी : चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने विवाद सुलझाने के लिए खुद पहल की है। चीफ जस्टिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले चार जजों से मंगलवार सुबह मुलाकात की। कोर्ट की कार्रवाई शुरू होने से पहले चाय पर उनके बीच लगभग 15 मिनट की बात हुई। बताया जा रहा है कि चीफ जस्टिस कल यानि 17 जनवरी को भी चारों जजों से मुलाकात करेंगे।

चीफ जस्टिस ने चारों जजों को मंगलवार सुबह बातचीत के लिए बुलाया था। इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी मसलों पर विचार करके हल करेंगे। सभी जज एक मत थे कि यह व्यक्तिगत मामवा नहीं है, इसे सुलझा लिया जाना चाहिए। इससे पहले, अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने भी आज स्वीकार किया कि जजों के बीच का विवाद अभी सुलझा नहीं है। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह ने भी आज सुबह कहा था कि सुप्रीम कोर्ट में संकट का समाधान इस हफ्ते के अंत तक होने की उम्मीद है। (हि.स.)।

Related Articles

Back to top button
Close