खबरे

पालघर लोकसभा परिणाम : शिवसेना के राजेन्द्र गावित अपने प्रतिद्वंदी बलिराम जाधव इन मतों से हराकर फिर लहरया परचम

केशव भूमि नेटवर्क ,पालघर : पालघर लोकसभा सिट का चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद  शिवसेना (महायुति ) के उम्मीदवार राजेन्द्र गावित ने अपने प्रतिद्वंदी बलिराम जाधव को 88 हजार 598 मतों से हराकर पालघर लोकसभा सिट पर दुबारा अपना परचम लहराने में सफल रहे . इस चुनाव में राजेन्द्र धेडया गावित को 579989 और बलिराम सुकुर जाधव को 491391 वोट मिले है . जबकि 10 उम्मीदवारों को कुछ हजार वोट से ही संतोष करना पड़ा वही नोटा को 29459 वोट पड़े है .और नोटा तीसरे नंबर पर रहा .

पालघर लोकसभा सिट से राजेन्द्र गावित शिवसेना (शिवसेना ,बीजेपी ,आरपीआई = महायुति ) से और बलिराम जाधव बविआ (कांग्रेस ,एनसीपी , सी.पी.एम. , बहुजन विकास आघाडी व अन्य = महाआघाड़ी ) से चुनाव लड़े थे . पालघर में इन दोनों उम्मीदवारों समेत अलग अलग पार्टियों से 12 उम्मीदवार मैदान थे।पालघर लोकसभा सिट पर 29 अप्रैल को टोटल 12 लाख 01हजार 2 सौ 98 वोटिंग हुई थी। जिसका टोटल 35 राउंड में मतगणना हुवा .

.

पालघर की बिल्डिंगों और घरों में भरेगा नाले का गंदा पानी , मुख्य पानेरी नाले में मिट्टी भराव के कारण पैदा हुई संकट, प्रशासन सोया कुंभकरण की नींद……….

Related Articles

Back to top button
Close