उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

भाला फेंक प्रतियोगिता में अर्पित ने बनाया 69.14 मीटर का नया कीर्तिमान

इलाहाबाद, 14 नवम्बर (हि.स.)। भोपाल मध्य प्रदेश में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा आयोजित अण्डर 17 (किशोर वर्ग) की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में ज्वाला देवी के छात्र अर्पित ने नया कीर्तिमान स्थापित किया। 

प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र के अनुसार भोपाल मध्य प्रदेश में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा आयोजित अण्डर-17 (किशोर वर्ग) की एथलेटिक्स प्रतियोगिता 6 से 12 नवम्बर तक आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज, सिविल लाइन्स प्रयाग के खिलाड़ी अर्पित यादव ने भाला फेंक प्रतियोगिता में 69.01 मीटर के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुये 69.14 मीटर का नया कीर्तिमान बनाया। ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज के ही भैया इरफान खान ने 68.45 मीटर भाला फेंककर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। हैमर फेंक प्रतियोगिता में विद्यालय के भैया अफसार अहमद ने 63.28 मीटर हैमर फेंककर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 

छात्रों की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र एवं एथलेटिक्स कोच रुस्तम खान व सत्येन्द्र सिंह ने भैयाओं के इस प्रदर्शन पर खिलाड़ियों की प्रशंसा की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनको आशीर्वाद दिया। विद्यालय द्वारा अर्जित इस उपलब्धि पर डोमेश्वर साहू संगठन मंत्री, बांकेें बिहारी पाण्डेय प्रदेश निरीक्षक, जगदीश सिंह क्षे़त्रीय शारीरिक प्रमुख तथा विद्यालय परिवार ने विजेता भैयाओ की श्रेष्ठतम उपलब्धि पर बधाई दी।

Related Articles

Back to top button
Close