Home Sliderउत्तर प्रदेशखबरेराज्य

यूपी बोर्ड परीक्षा: इंटर में रूची, विष्णु, आशुतोष संयुक्त रूप से जिले के टापर, हाईस्कूल में मो. इमरान

वाराणसी, 09 जून = यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शुक्रवार को घोषित परिणाम के बाद इस बार फिर जिले में लड़कों ने दबदबा बनाया है। हाईस्कूल की परीक्षा में श्रीमती प्यारी देवी इंटर कॉलेज रामनगर के छात्र मो. इमरान ने कुल 551 अंक 91.83 फीसदी पाकर अपने प्रतिभा का डंका बजा जिले में पहला स्थान प्राप्त किया । तो इंटर में रानी मुरार कुमारी बालिका इंटर कालेज की रुची प्रजापति 90.60, स्वामी श्रद्धानन्द कालेज के आशुतोष 90.60, विष्णु बरनवाल 90.60 फीसदी अंक पाकर संयुक्त रूप से जिले में टापर बने।
इस क्रम में हाईस्कूल में दूसरे स्थान पर ऋतिक सिंह रहे। ऋतिक को 545 अंक कुल 90.8 प्रतिशत अंक मिला। ऋतिक सर्वेश्वरी इंटर कॉलेज काजीसराय के छात्र हैं। तीसरे स्थान पर रहे विकास कुमार को कुल 543 अंक के साथ 90.50 फीसदी अंक, चौथे स्थान पर प्राची और नुसरत है। जिन्हें कुल 542 अंक के साथ 90.33 फीसदी अंक मिला है। दोनों क्रमशः आर्यमहिला इंटर कॉलेज व श्रीमती प्रिया देवी इंटर कॉलेज रामनगर की छात्रा हैं। पांचवें स्थान पर रहीं सोनम, सत्यम, आकाश और दिव्यांशु है। जिन्हें 540 अंक के साथ 90 फीसदी अंक हासिल किया है। ये क्रमशः विद्या विहार इंटर कॉलेज, सेवा भारती, एसकेवी कोरौती और एसएनवी पब्लिक स्कूल के छात्र हैं। छठें स्थान पर हैं अवनी मिश्रा जिन्होंने 539 अंक के साथ 89.83 फीसदी अंक प्राप्त किया है। अवनी बीएसएस इंटर कॉलेज के छात्र हैं। सातवें स्थान पर हैं आस्था, रंजीत और सूरज इन सभी ने 538 अंक के साथ 89.67 प्रतिशत अंक हासिल किया है।

सभी क्रमशः विद्या विहार, स्वामी एसएसआईसी गोविंदपुर और श्रीमती प्यारी देवी इंटर कॉलेज रामनगर के छात्र हैं। आठवें स्थान पर आये सत्येंद्र को 537 अंक के साथ 89.50 प्रतिशत अंक मिला हैं। यह छात्र एसजेबीएम वीबी बनकट नेवादा के छात्र हैं। नौंवे स्थान पर हैं सोमेश्वर, फलक, सचिन और सुनील कुमार। इन्होंने 536 अंक व 89.33 फीसदी अंक हासिल किया है। ये सभी क्रमशः बंगाली टोला इंटर कॉलेज, विद्या विहार इंटर कॉलेज, हाथी बरनी इंटर कॉलेज, डॉ. केपी सोनकर हायर सेकेंड्री स्कूल मंडुवाडीह के छात्र हैं। दसवें स्थान पर हैं अंशिका, सिंधू और विधु गुप्ता। इन्हें मिले हैं 535 अंक व 89.17 फीसदी अंक। सभी छात्र क्रमशः आरएम कुमारी बीआईसी भोजूबीर, एसआरजीआईसी बैजलपट्टी के है।

इसी तरह इंटर मीडिएट में दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से आशुतोष और रितु वर्मा है। इन्हें 452 अंक और 90.40 प्रतिशत अंक मिला हैं। दोनों क्रमशः बलदेव इंटर कॉलेज और एसपीआईसी पयागपुर मातलदेई के विद्यार्थी हैं। तीसरे स्थान पर हैं सूरज कुमारी जिन्हें मिला है 449 अंक व 89.80 प्रतिशत अंक। सूरज कुमारी एमपीबीआईसी नारायणपुर की छात्रा हैं। चौथे स्थान पर हैं जागृति वर्मा हैं इन्हें 445 अंक कुल 89.00 प्रतिशत अंक मिला है। यह छात्रा महाबोधि इंटर कॉलेज सारनाथ की हैं। पांचवें स्थान पूजा यादव हैं इन्हें 444 अंक व 88.80 प्रतिशत अंक मिला हैं। छठें स्थान पर अनुराग को 443 अंक व 88.60 प्रतिशत मिला हैं। सातवें स्थान आयी अंजलि को कुल 442 अंक 88.40 प्रतिशत मिला है। अंजली एमवी आईसी भवानीपुर की छात्रा हैं।

आठवें स्थान अंजलि कुमारी, दीक्षा राय, भावना सिंह, नीरज गुप्ता संयुक्त रूप से है। इन्हें 441 अंक व 88.20 फीसद मिला है। सभी क्रमशः बसंत कन्या इंटर कॉलेज कमच्छा, स्वामी एसएसआईसी गोविंदपुर, एमपीबीआईसी मेंहदीगंज के छात्र हैं। नौवें स्थान अमन कुमार, प्रवीण, आकांक्षा, ज्योती यादव और अविनाश संयुक्त रूप से हैं। इन्हें कुल 440 अंक व 88 प्रतिशत मिला हैं। सभी क्रमशः बंगाली टोला इंटर कॉलेज, उदय प्रताप इंटर कॉलेज, एनएस सदन बालिका इंटर कॉलेज, एपीआईसी खजुरी मिर्जामुराद और एमवीआईसी भवानीपुर के विद्यार्थी हैं। दसवें स्थान पर आये दीपक वर्मा 439 अंक व 87.80 प्रतिशत अंक हासिल किया हैं।

यूपी बोर्ड : एक बार फिर दक्षिण की छात्राओं ने किया टॉप

हाईस्कूल में सात छात्रा व तीन छात्र, इण्टर में आठ छात्रा व दो छात्र

छात्राओं ने पुनः बाजी मारी है। टॉप टेन में जहां हाईस्कूल व इण्टर मिलाकर 15 छात्राएं हैं वहीं मात्र पांच छात्र शामिल है।

प्रदेश की हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इण्टर कालेज फतेहपुर की तेजस्वी देवी 95.83 के साथ प्रथम, लखनऊ पब्लिक स्कूल हरदोई के क्षितिज सिंह व नवनीत कुमार दिवाकर 95.33 द्वितीय व तृतीय स्थान, पायनियर मांटेसरी बाराबंकी की प्रगति सिंह 95.33 के साथ चतुर्थ, प्रतिभा नारायणी बाराबंकी की अमीना खातून 95.33 के साथ पांचवे, लखनऊ पब्लिक स्कूल हरदोई के रवि पटेल 95.17 छठे, श्री साई इण्टर कालेज बाराबंकी प्रियांशु वर्मा 95.17 सातवें, सरदार पटेल इण्टर कालेज कानपुर की निशा यादव व प्रिया अवस्थी 95 प्रतिशत के साथ क्रमशः आठवे व नौवें तथा जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर फतेहपुर के ही अंशुमान मिश्रा 95 प्रतिशत के साथ दसवें स्थान पर हैं।

यूपी बोर्डः हाईस्कूल व इण्टर परीक्षा परिणाम घोषित, छात्राओं ने मारी बाजी

इसी प्रकार इण्टरमीडिएट के परीक्षा परिणाम के टॉप टेन की सूची पर नजर डाली जाय तो प्रदेश की टॉपर एसबीएम इण्टर कालेज रघुवंशपुरम फतेहपुर की प्रियांशी तिवारी 96.20 प्रतिशत के साथ प्रथम, एनएसएवीएमयू राजपुर कानपुर देहात की भावना 95.80 द्वितीय, एसबीएमआईसी फतेहपुर की सोनम सिंह 95.80 तृतीय, जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर फतेहपुर की विजय लक्ष्मी सिंह 95.80 चतुर्थ, रामा गर्ल्स इण्टर कालेज देवीगंज फतेहपुर की प्रियंका द्विवेदी 95.40 पांचवें, जय मां एसजीएम इण्टर कालेज राधानगर फतेहपुर की अनुराधा पाण्डेय 95.40 छठे, लखनऊ पब्लिक स्कूल हरदोई के यशवीर सिंह 95.20 सातवें, एसबीएम इण्टर कालेज रघुवंशपुरम फतेहपुर की दर्शिका सिंह 95.20 आठवें, सीता बाल विद्या मंदिर सीतापुर के अनुराग वर्मा 95 नौवें तथा पं. आरपीएम इण्टर कालेज यशोदा नगर कानपुर की शताक्षी मिश्रा 95 प्रतिशत के साथ दसवें स्थान पर रही।

Related Articles

Back to top button
Close