खबरेबिहारराज्य

अतिक्रमण हटाने के नाम पर खानापूर्ति

 बखरी से गौरव कुमार की रिपोर्ट

बखरी / बेगूसराय – बखरी नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के नाम पर एक बार फिर से खानापूर्ति की गई।बगैर सरकारी जमीन की मापी व कोई माप दंड के ही प्रशासन ने मुख्य बाजार मे अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर अपना जिम्मेवारी समाप्त करने की कोशिश की है।जबकि फुटपाथ पर किसी तरह रोजी रोजगार करने वाले इस अभियान से परेशान दिखे।सूत्रों के मुताबिक फुटपाथ पर अपनी दुकान सजाने वाले दुकानदार को बगैर जगह आवंटित किए ही अभियान चलाया गया है।

जो काफी चिंता का विषय है।इधर अनुमंडल प्रशासन ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बाजार से अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान चलाया।इस दौरान बखरी मुख्य बाजार मे लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए अनुमंडल प्रशासन ने अम्बेदकर चौक से लेकर ढाला चौक तक सरकारी जमीन पर अतिक्रमित किये दुकानदार को हटाया।अतिक्रमण अभियान का नेतृत्व एसडीओ सुधीर कुमार, सीओ विक्रम भाष्कर झा, बीडीओ राजेश कुमार राजन, थानाध्यक्ष शरत कुमार आदि कर रहे थे ।

Related Articles

Back to top button
Close