खबरेराज्य

16 मार्च को तमिलनाडु सरकार का बजट.

Tamilnadu.चेन्नई, 09 मार्च = तमिलनाडु राज्य सरकार का साल 2017-18 का बजट 16 मार्च को विधानसभा में पेश किया जायेगा। वित्त मंत्री डी. जयकुमार के लिए यह पहला अवसर होगा कि वो बजेट पेश करेंगे।

जयललिता के नेतृत्व में जबसे एआईएडीएमके ने वर्ष 2011 में सत्ता में आई ओ. पन्नीरसेल्वम ही वित्त मंत्री रहे। वर्तमान में पन्नीरसेल्वम पार्टी के बागी विधायक हैं। उनके बाद इस सरकार के मुख्यमंत्री ई. पलानीसामी के पास वित्त विभाग भी रहा। जिसे बाद में जयकुमार को सौंपा गया।

ये भी पढ़े : तमिलनाडु :  बिजली की मांग को पूरा करेगा कूदनकुलम परियोजना

बीते कुछ सालों में एआईएडीएमके सरकार ने किसी नए कर की घोषणा नहीं की। राज्य में अनेक समस्याएं आई मगर सरकार ने हर बार जनता को लाभ पहुँचाने का माद्दा दिखा, नतीजा यह रहा कि राज्य पर कर्ज बढ़ी मगर जनता को लाभ पहुंचाने का क्रम जारी रही। इसी कड़ी उम्मीद की जा रही है कि राज्य का आने वाला बजट भी बिना किसी नए कर की घोषणा के साथ ही पेश किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Close