Home Sliderखबरेबिज़नेस

अपनी हिस्सेदारी बेचकर 79 हजार करोड़ रूपये सामाजिक कार्य के लिए देंगे मार्क जुकरबर्ग

वाशिंगटन, 25 सितम्बर : सोशल मीडिया साइट फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने करीब 79 हजार करोड़ रूपये सामाजिक कार्यों में लगाने का फैसला किया है। इस रकम को जुटाने के लिए मार्क फेसबुक में अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बेचेंगे। 

विजय माल्या ने खोखा कंपनियों में लगाया बैंक का कर्ज

बताया जा रहा है कि फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बेचने का फैसला किया है। जुकरबर्ग ने कहा कि उनकी योजना अगले 18 महीने में 3.5 करोड़ से 7.5 करोड़ शेयर बेचने की है, जिसकी कीमत 1200 करोड़ डॉलर है।

उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि पिछले डेढ़ साल में फेसबुक के कारोबार ने बेहतर प्रदर्शन किया है और इसके शेयर ऐसे स्तर पर पहुंच गए हैं कि मैं अगले 20 साल तक या इससे भी अधिक समय तक फेसबुक में वोटिंग का अधिकार रखते हुए सामाजिक कार्यों के लिए पैसे जुटा सकता हूं। मार्क शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए काम करना चाहते हैं। (हिस)।

Related Articles

Back to top button
Close