खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

2.90 करोड़ रुपये के प्रतिबंधित नोट सहित 3 गिरफ्तार

मुंबई, 29 जुलाई : मुंबई से पुणे की ओर आ रही मर्सिडीज कार को पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पीछा कर बीती रात कार को काबू में किया और कार में से 2 करोड़ 90 लाख रुपये पुराने हजार व पाच सौ रुपये बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने गौरव अग्रवाल, दिलीप गुप्ता व नवेंदू गोयल को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की जांच स्थानीय पुलिस व आयकर अधिकारी कर रहे हैं। 

IT अधिकारी बत्रा के पास मिली 6 करोड़ की बेनामी संपत्ति

पुलिस के अनुसार, दोनों व्यापारी मुंबई में बरामद किए गए प्रतिबंधित नोट को नई नोट के साथ बदलने के लिए लेकर शुक्रवार को गए थे। मगर शुक्रवार को पुराने नोट बदलने वाला दलाल नहीं मिला, जिससे तीनों वापस पुणे की ओर आ रहे थे। लोणावाला में देर रात इस मर्सिडीज गाड़ी पर शक होने से पुलिस ने गाड़ी रोकना चाहा, लेकिन गाड़ी के चालक ने गाड़ी तेज चलाना शुरू कर दिया। इससे पुलिस ने गाड़ी का पीछा कर उसे रोका और गाड़ी में नकली नोट बरामद किये। 

Related Articles

Back to top button
Close