खबरेमहाराष्ट्रमुंबई

अब फिंगरप्रिंट से करे आसानी से पेमेंट.

मुंबई, 23 जनवरी=  केंद्र सरकार ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए आधार पे ऐप की शुरुआत की है। इसका फायदा ग्रामीण इलाकों में गरीब और अनपढ़ लोगों को मिलेगा।

बता दें कि आधार पे ऐप से सिर्फ फिंगरप्रिंट के जरिए फाइनेनशियल ट्रांजैक्शन को पूरा किया जा सकेगा। इस ऐप के जरिए पेमेंट करने के लिए मर्चेंट को बायोमैट्रिंक डिवाइस लगाना होगा जिसकी बाजार में कीमत लगभग 2000 रुपये के आस-पास है। पहले आधार से जुड़े पेमेंट सिस्टम एईपीएस का मर्चेंट वर्जन आधार पे है। यह ऐप पासवर्ड और पिन से होने वाले ऑनलाइन और कार्ड ट्रांजैक्शन्स की जगह ले लेगा। आधार पे ऐप के इस्तेमाल को और आसान बनाने की कोशिश की जा रही है। किसी भी पेमेंट के लिए कस्टमर को अपना आधार नंबर, बैंक का नाम और फिंगरप्रिंट देना होगा।

Related Articles

Back to top button
Close