उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

अब रोजगार के लिये डूडा से मिलेगा कर्ज

जौनपुर, 16 मई = गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को डूडा की ओर से ऋण दिया जाएगा। देश में गरीब लोगों के लिए शहरी गरीब महिला व पुरूष दीन दयाल अन्त्योदय योजना और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजनार्न्तगत स्वयं का रोजगार करने के लिए डूडा के माध्यम से व्यक्तिगत ऋण योजना के तहत अधिकतम दो लाख रूपये व समूह ऋण के रूप में अधिकतम 10 लाख रूपये का ऋण बैकों से प्राप्त कर सकते हैं।

लखनऊ के हजरतगंज तक पहुंची मेट्रो सुरंग

इस परियोजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले स्वरोजगार के इच्छुक व्यक्तियों को डूडा ऋण प्रदान कराएगी। परियोजना अधिकारी डूडा एमपी सिंह ने बताया कि ऐसे शहरी गरीब जो नगर पालिका परिषद जौनपुर के निवासी हों तथा उसकी वार्षिक आय एक लाख रूपये से अधिक न हो और वह किसी बैंक अथवा वित्तीय संस्थान का कर्जदार न हो, वे डूडा के शहर मिशन प्रबन्धक वसीम सिद्दीकी के मोबाइल नम्बर 7052152447 पर सम्पर्क कर आय, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, पासपोर्ट फोटो के साथ अपना आवेदन पत्र कार्यालय में निश्चित अवधि में जमा कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Close