खबरेविदेश

अमेरिका : टेक्सस में तूफान, 13 लोग मरे, कई घायल

टेक्सस, 01 (हि.स.)। अमेरिका के टेक्सस में एक भयंकर तूफान आने से जान माल की भारी क्षति हुई है और जनजीवन अस्इत व्सयस्त हो गया है। तूफान में 13 लोगों की मौत गई है जबकि अनेक लोगों के घायल हो गए हैं और कुछ लोगों के लापता होने की भी खबर है।

टेक्सस के पूर्व में शनिवार देर रात तेज हवाओं के साथ तूफान से अनेक घरों की छतें उड़ गईं और तूफान के साथ आए पानी से निकट के राज्यों -आरकंसा, मिसूरी और ओकलाहोमा की अनेक बस्तियों में बाढ़ आ गई है और जान माल की भारी क्षति हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार, तूफान डलस के पूर्व में तेज हवाओं के साथ आया। विभाग ने पास के राज्यों को तेज हवाओं और तूफान से सतर्क रहने की चेतावनी दी है।

missisipi

टेक्सस के गवर्नर गेग एबॉट ने रविवार दोपहर बाद संवाददातों को बताया कि तूफान से स्थिति भयावह बनी हुई है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं। तेज हवाओं के साथ तूफान से इंटर स्टेट मार्ग संख्या 20 पर अनेक वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इससे अनेक काउंटी में बिजली गुल हो गई है। आरकंसस में डेविट और स्प्रिंगडेल्स में एक दस साल की बच्ची बाढ़ के पानी में बह गई।

Related Articles

Back to top button
Close