खबरेविदेश

अमेरिका से भारत खरीदेगा और 6 जंगी हेलीकॉप्टर

वाशिंगटन, 18 अगस्त : डोकलाम में भारत और चीन के बीच जारी तनातनी के दौरान भारत अमेरिका से और छह जंगी हेलिकॉप्टर खरीदने जा रहा है। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को अमेरिकी रक्षा अधिग्रहण परिषद ने भारत को छह एएच-64ई हेलीकॉप्टर बेचने की मंजूरी दे दी। अमेरिका से छह अतिरिक्तअपाची हेलिकॉप्टर मिलने से भारतीय सेना की क्षमता में कई गुना इजाफा होगा। इन हेलिकॉप्टर की कीमत 4,168 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

जरूरत पड़ने पर उ.कोरिया के खिलाफ बल प्रयोग करेगा अमेरिका

भारत और चीन के बीच सीमा पर गहराए तनाव के मद्देनजर अमेरिका ने इन हेलिकॉप्टर को भारत को बेचने का रास्ता साफ किया है। इससे पहले साल 2015 में भारत ने अमेरिकी सरकार और अमेरिकी विमानन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी बोइंग से 22 अपाची हेलिकॉप्टर खरीदने के लिए करीब तीन अरब डॉलर का करार किया था।

इन अपाची हेलिकॉप्टर को भारतीय सेना इस्तेमाल करेगी। इससे पहले इसको एयरफोर्स के लिए खरीदा जा रहा था। इन हेलिकॉप्टर के शामिल होने से सेना की ताकत में भी इजाफा होगा।

Related Articles

Back to top button
Close