खबरेदेशनई दिल्ली

अमेज़न ने तिरंगे को अपमानित करने वाले सामग्री तो हटाये लेकिन …….

नई दिल्‍ली 12 जनवरी = ई-कॉमर्स साइट अमे‍जन द्वारा अपनी वेबसाइट पर तिरंगे झंडे वाले पायदान डालने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने ट्वीट कर इन्‍हें हटाने के लिए कहा था। हालांकि सुषमा द्वारा कड़ी कार्रवाई की चेतावनी के बाद वेबसाइट ने पायदान तो हटा दिए हैं लेकिन माफी अब भी नहीं मांगी है।

बता दें कि अमे‍जन ने अपने कनाडा के पेज पर तिरंगे का अपमान करते हुए उसकी तस्‍वीर वाले पायदान बिकने के लिए ऑनलाइन अपलोड किए थे। 36 डॉलर यानी 2450 रुपए की कीमत में यह पायदान तिरंगे की अलग-अलग तस्‍वीरों के साथ उपलब्‍ध थे।

मामला सामने आने के बाद सरकार हरकत में आई और विदेश मंत्री ने ट्वीट कर चेतावनी दी की अगर कंपनी इन प्रोडक्‍ट्स को हटाकर माफी नहीं मांगती तो उन्‍हें भारत का वीजा नहीं मिलेगा। सुषमा ने ट्वीट किया था, ‘अमेजन को इस पर बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए और तिरंगे के अपमान वाले सारे उत्पादों को वापस लेना चाहिए। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो अमेजन के अधिकारियों को भारतीय वीजा नहीं मिलेगा।’

https://twitter.com/MajorPoonia/status/819225509921951745

सुषमा के इस ट्विट के बाद लोगो ने भी जमकर सुषमा की सराहना की . जैसा की आप एक फोलोवर का ट्विट देख सकते हैं जिसने सुषमा के इस कदम को सराहते हुए कहा की अमेज़न को इंडिया की गरज हैं , इंडिया को अमेज़न की नहीं . 

अमेजन के लिए यह विवाद बहुत ही खराब समय आया है। अभी कंपनी भारत में तेजी से अपने कारोबार का विस्तार कर रही है। कंपनी के मुखिया जेफ बेजोज भारत का दौरा कर चुके हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर चुके हैं। उन्होंने भारत में पांच अरब डॉलर के नए निवेश का वादा किया है। बुधवार को भी गुजरात सरकार के साथ अमेजन ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के दौरान एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

Related Articles

Back to top button
Close