Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

आंधी-तूफान से कर सकेंगे बचाव -अब मिलेगी 24 घंटे पहले सूचना

नई दिल्ली (ईएमएस)। देश के विभिन्न हिस्सों में हाल में आए आंधी और तूफान के कहर के बीच अच्छी खबर यह है कि मौसम विभाग इन आपदाओं का पूर्वानुमान लगाने की ऐसी प्रणाली विकसित कर रहा है, जिसके जरिए 24 घंटे पहले इसकी सटीक सूचना दी जा सकेगी। मौसम विभाग के महानिदेशक केजे रमेश ने यह जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि विभाग ने विशेषज्ञों का एक दल गठित किया है, जो आंधी, तूफान और चक्रवात आदि का सटीक पूर्वानुमान देने का तंत्र विकसित कर रहा है। हाल में आए आंधी-तूफान के कारण हुए भारी जानमाल के नुकसान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण इस तरह की स्थिति पैदा हो रही है और पूरी दुनिया इससे पीड़ित है। उन्होंने कहा कि एक माह के दौरान दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड आदि राज्यों में ववंडर और तूफान ने भारी तबाही मचाई है। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग के पास इन आपदाओं की चार से छह घंटे पहले सटीक जानकारी देने की क्षमता है, लेकिन विभाग ऐसी तकनीक पर काम कर रहा है, जिसके माध्यम से 24 घंटे पहले इनकी सटीक जानकारी लोगों को दी जा सके।

Related Articles

Back to top button
Close