Home Sliderदेशनई दिल्ली

दिल्ली-अलीपुर द्वार महानंदा एक्सप्रेस 20 अगस्त तक रद्द

नई दिल्ली, 18 अगस्त : नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) के कटिहार डिवीजन में जलभराव के कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। बाढ़ की स्थिति सामान्य होने तक के लिए रेलवे ने दिल्ली-अलीपुर द्वार महानंदा एक्सप्रेस की सेवाएं 20 अगस्त तक रद्द कर दी हैं। इसके अलावा आनंद विहार-जोगबनी एक्सप्रेस इस दौरान निर्धारित स्टेशन के बजाय फारबिसगंज तक चलेगी।

रेलवे के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि रेलगाड़ी संख्या 15484 दिल्ली-अलीपुर द्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस को आज रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन 18 से 20 अगस्त तक रद्द रहेगी। 

सुप्रीम कोर्ट का आदेश 23 अगस्त को CBI के समक्ष पेश हों कार्ति

रेलगाड़ी संख्या 12488 आनंद विहार-जोगबनी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 18,19 और 20 अगस्त को अपने निर्धारित रूट के बजाय फारबिसगंज स्टेशन पर समाप्त होगी। इसके परिणाम स्वरूप रेलगाड़ी संख्या 12487 इस अविध में फारबिसगंज से शुरू होगी।

Related Articles

Back to top button
Close