Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

आरक्षण की मांग पर जाटो ने दिया दिल्ली बार्डर सील की धमकी

National.नई दिल्ली, 18 फरवरी = हरियाणा में आरक्षण की मांग को लेकर बाहरी दिल्ली में जाट उनके समर्थन में राजधानी की सीमाओं को सील करने की योजना बना रहे हैं। इसके तहत 21 तारीख को बरवाला में जाट एक दिन का सांकेतिक धरना देंगे।

जाट आरक्षण सघर्ष समिति की बैठक में इसका फैसला लिया गया। समिति के दिल्ली प्रदेश महासचिव सतीश नंबरदार ने बताया कि दिल्ली में रहने वाले जाट हरियाणा में आरक्षण को लेकर चल रहे धरने का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा अगर सरकर मांगें नहीं मानती तो दिल्ली की सभी सीमाओं को सील कर प्रदर्शन किया जाएगा।

ये भी पढ़े : 1935 में इस एक्ट्रेस के स्टंट देखकर शॉक्‍ड रह गए थे लोग .

दूसरी ओर जाने-माने जाट पहलवान और एक्टर दारा सिंह के बेटे बिंदु दारा सिंह ने जाट आरक्षण पर धरने का विरोध किया है। उनकी मानें तो आरक्षण जातिगत आधार पर नहीं बल्कि आर्थिक आधार पर दिया जाना चाहिए, ताकि गरीब तबके का भला हो सके।

Related Articles

Back to top button
Close