खबरेस्पोर्ट्स

आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को मिला नया प्रायोजक

मेलबर्न (ईएमएस) । आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को एक नया प्रायोजक मिला है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने पुरुष टीम के प्रायोजक के तौर पर एलिंटा एनर्जी के साथ करार किया है। इससे पहले आस्ट्रेलिया पुरुष क्रिकेट टीम का प्रायोजक कैंटास था जो काफी कम समय के लिए टीम के साथ जुड़ा था। हांग कांग की इस कंपनी का वेस्टर्न आस्ट्रेलिया में अच्छा खासा इतिहास रहा है और टीम के साथ इसका करार चार साल तक के लिए हुआ है। इस करार के तहत खिलाड़ियों की टेस्ट, वनडे और टी-20 जर्सी पर कंपनी का नाम होगा। इसके अलावा इस करार में सीए के डिजिटल प्लेटफॉर्म माईक्रिकेट को प्रायोजित करना भी शामिल है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद सीए को काफी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है। इसी कारण उसके कई करारों पर भी असर पड़ा है।

सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा, मेरा मानना है कि दक्षिण अफ्रीका में जो भी हुआ उसने किसी तरह हमें नुकसान पहुंचाया है। इसी कारण हमारे मौजूदा और संभावित प्रायोजक निराश हैं। इसी कारण हमने कई कंपनियों से बात की है और एलिंटा ने हमारा साथ देने के लिए हामी भर दी है। एलिंटा के प्रबंधकिय निदेशक और मुख्य कार्यकारी जैफ डिमेरे ने आस्ट्रेलिया क्रिकेट को एक संस्थान बताया है। उन्होंने कहा, यह साझेदारी हमारी प्रगति के बारे में बताती है और हमें मौका देती है कि हम पहले से कई ज्यादा लोगों तक अपने संदेश को ले जाएं। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट एक संस्थान है जो हमें प्रेरित करना चालू रखेगी।

Related Articles

Back to top button
Close