Home Sliderदेशनई दिल्ली

उपराष्ट्रपति विदाई समारोह : मोदी ने अंसारी को बताया ‘करियर डिप्लोमेट’

नई दिल्ली, 10 अगस्त : संसद के मॉनसून सत्र के दौरान राज्यसभा में आज गुरुवार को देश के 13वें उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के विदाई समारोह को संबोधित करते हुए सदन के नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आपके परिवार का देश के लिए बड़ा योगदान है। आपने सदन में अपने अनुभव के जरिए सबको अच्छे से संभाला।’ 

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हामिद अंसारी के परिवार का देश के विकास में बड़ा योगदान रहा है। अंसारी परिवार से कभी कोई सदस्य संविधान सभा में रहे, कभी राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष रहे। आपके परिवार का योगदान कांग्रेस के साथ कभी खिलाफत मूवमेंट के साथ भी रहा। आप करियर डिप्लोमेट हैं, यह मुझे पीएम बनने के बाद पता चला। इस कौशल्य का उपयोग बखूबी आपने सदन में किया। आप अधिकतर समय अल्पसंख्यक आयोग से जुड़े रहे| अलीगढ़ विश्वविद्यालय से जुड़े रहे। 

आपके 10 वर्षों का उपराष्ट्रपति का कार्यकाल बिलकुल अलग रहा। मेरी विदेश यात्रा के बाद आपसे हर मुलाकात में आपसे मुझे सिखने को मिला| इसके लिए मैं आपको ह्रदय से आभार प्रकट करता हूं।‘ 

आतंकियों के निशाने पर भारतीय रेलवे, अकाल तख्त एक्सप्रेस में बम मिलने से हडकंप

इस मौके पर, सदन में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जिस तरह से आपने (हामिद अंसारी ने) सदन को चलाया वह सराहनीय है। आपका कार्यकाल काफी शानदार रहा। उन्होंने कहा, ‘उपराष्ट्रपति के रूप में आपने हमेशा राष्ट्रहित में निर्णय लिए। आपने हमेशा सबको साथ लेकर चलने में अहम सफलता हासिल की। आपने कई किताबें लिखी है। आप पद्मश्री से भी अलंकृत हैं। आपको तीन देशों ने मानक डिग्री दी परन्तु आपने कभी उसका इस्तेमाल नहीं किया।‘ 

समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि आप बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। आपने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के उपकुलपति से लेकर भारतीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति तक की जो जिम्मेदारी निभाई वह बेहतरीन रही।

Related Articles

Back to top button
Close