खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

उल्हासनगर में मना ” नो हॉन्किंग डे ” नो हॉर्न दिवस

– उमनपा आयुक्त, महापौर, पुलिस उपायुक्त रहे गवाह
– उल्हासनगर में हज़ारों ने रचा इतिहास
– लिम्का बुक में इतिहास दर्ज करने की पहल

उल्हासनगर, (ईएमएस)। बढते ध्वनी प्रदूषण से मुक्ति पाने का एक और प्रयास करते हुये हिराली फाउंडेशन और ठाणे पुलिस द्वारा उल्हासनगर में पहली बार दो दिवसीय `नो हॉन्किंग डे’ केम्पेन चलाया गया। शांति उत्सव नाम से आयोजित इस आयोजन में महापौर, मनपा आयुक्त, पुलिस उपायुक्त, भारी संख्या में पुलिस कर्मचारी व अधिकारी, स्कूल के सैकड़ों बच्चे तथा समाजसेवी संस्था के लोगों को भाग लिया. सोमवार १२ मार्च को उल्हासनगर, कैंप 4 में वी टी सी स्टेडियम में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक और मंगलवार १३ मार्च को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक कैंप ४, कैलाश कॉलोनी चौक स्थित झूलेलाल स्वागत द्वार से लेकर एक किलोमीटर तक महान मानव श्रृंखला बनायी गयी और नो हॉन्किंग दिवस मनाने की शुरुआत की गयी. दर्जनों स्कूलों से आये 1435 छात्र छात्राओं, 151 शांतिदूत रिक्शा चालक, पुलिस अधिकारी, शिक्षक, पत्रकार और अन्य समाजसेवियों द्वारा नो हॉन्किंग दिवस पर मानव श्रृंखला बनायी और समाज को एक संदेश दिया. साथ ही बिना कारण हॉर्न ना बजायें, सर दुखता है ” ऐसे छपे हुए स्टिकर्स जो गाड़ियों के पीछे लगाये जाते है, वो बांटे गये.

उपरोक्त शांति उत्सव का आयोजन पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल और हिराली फाउंडेशन के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खानचंदानी द्वारा किया गया. आयोजन को सफल करने में पुलिस विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त अम्बरनाथ सुनील पाटील, परिमंडल 4 के पुलिस अधिकारी पालवे, डोलस, शिरसाठ, पालांगे, सोनावणे, वाघ, गोडबोले, राजभोज, आगरकर, शिंदे, विलासकुमार सानप और अन्य पुलिस थानों के कर्मचारियों का सहयोग रहा. अम्बरनाथ के फ़ातिमा स्कुल, फादर एग्नेल स्कुल, टी एम एस, एस आई इ एस स्कुल, गुरुनानक, गुरुकुल ग्रांड यूनियन, नेशनल उर्दु स्कुल, मोरवली नगरपालिका स्कुल विशेषकर बदलापुर से आये सनराइज इंटरनेशनल स्कुल के बच्चो ने स्केटिंग करके शांति का संदेश दिया। उल्हासनगर के सुशीला सिन्हा स्कुल के छात्र, आचार्य इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूशन शेलु से एन एस एस वोलेंटियर छात्र, भारत कॉलेज बदलापुर, हँसमुनी डिग्री कॉलेज उल्हासनगर और आर के टी कॉलेज के एन सी सी केडेट्स ने उमनपा आयुक्त राजेंद्र निम्बालकर, महापौर मीना आयलानी, पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल और मंच पर उपस्थित अधिकारी, शिक्षकों को मानवंदना दी.

सभी स्कूलों कॉलेज के शिक्षक और छात्र आजके इस ऐतिहासिक अभियान में शामिल हुये. कार्यक्रम का सूत्र संचालन हिराली फाउंडेशन की सरिता खानचंदानी ने किया. ध्वनि प्रदूषण से मुक्ति पाने के लिये रचे गये इस महान कार्य शांति उत्सव में छात्रों ने शपथ ली कि,जनहित में कार्य करते हुये, शहर, राज्य और देश को प्रदूषण मुक्त करेंगे.

Related Articles

Back to top button
Close