खबरेदेशनई दिल्ली

एम्स के फर्जी डॉक्टर के पास डायरी कैसे पहुंची?

नई दिल्ली (ईएमएस)। एम्स से पकड़े गए फर्जी डॉक्टर अदनान के पास से एक मेडिकल डायरी मिली है। यह प्राय: चीफ मेडिकल ऑफिसर के पास रहती है। ऐसे में जांच में यह सवाल बन गया है कि ये डायरी आरोपी फर्जी डॉक्टर तक कैसे पहुंची? दिल्ली पुलिस का कहना है कि पूछताछ में फर्जी डॉक्टर ने कई ऐसी दवाइयों के नाम बता डाले, इससे जांच टीम भी चक्कर में पड़ गई। दरअसल, रविवार को एम्स में मैराथन का आयोजन था, इसमें अदनान खुर्रम को पकड़ गया था। वह 6 महीने से एम्स के डॉक्टरों के साथ घुल मिल गया था।

वह एम्स के अलग अलग परिसर में जाकर सेल्फी लेता और सोशल मीडिया पर पोस्ट करता था। राहुल गांधी, कपिल सिब्बल और राज बब्बर जैसे नेताओं के साथ भी उसकी तस्वीरें हैं। अदनान के पास मिले एक स्कूल आईकार्ड के अनुसार उसने वर्ष 2013-14 के दौरान दसवीं कक्षा की परीक्षाएं दी हैं। वह बिहार के सीतामढ़ी स्थित ब्रिलिंट पब्लिक स्कूल का वह छात्र रहा है।

Related Articles

Back to top button
Close