खबरे

कराची के थिएटर में मिली ‘काबिल’ को हरी झंडी.

Entertainment. मुंबई, 02 फरवरी = बुधवार की रात को कराची के थिएटर में राकेश रोशन की फिल्म काबिल का एक विशेष शो हुआ और गुरुवार से फिल्म वहां के तमाम थिएटरों में रिलीज कर दी गई। राकेश रोशन ने पाकिस्तान में काबिल के रिलीज होने पर खुशी जताते हुए उम्मीद जताई है कि पड़ोसी देश के लोग उनकी फिल्म को पसंद करेंगे।

आगे पढ़े : पंजाब से गुजरात पंहुची रईस की टीम.

खबरों के अनुसार, 110 से ज्यादा स्क्रीनिंग पर काबिल को रिलीज किया गया है। कल दोपहर तक चर्चा इस बात को लेकर थी कि क्या पाकिस्तान में काबिल और रईस का भी मुकाबला होगा, क्योंकि खबर थी कि रईस को भी वहां रिलीज के लिए हरी झंडी मिल गई है। शाम तक क्लीयर हो गया कि रईस अभी वहां रिलीज नहीं हो रही है। सूत्रों का कहना है कि रईस को हरी झंडी मिल गई है, लेकिन रईस की टीम ने तय किया कि पाकिस्तान में काबिल के साथ इसे रिलीज नहीं किया जाएगा। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के थिएटरों में रईस की रिलीज डेट तय करने का अधिकार वहां फिल्म को रिलीज करने वाली वितरक कंपनी को दे दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
Close