खबरेस्पोर्ट्स

ओस के कारण हारी सनराइजर्स हैदराबाद : भुवनेश्वर कुमार

मुंबई, 13 अप्रैल (हि.स.) । सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने मुम्बई के खिलाफ 4 विकेट से मिली हार का जिम्मेदार ओस को ठहराया। भुवनेश्वर ने कहा कि हमारी बल्लेबाजी में कोई खामी नहीं थी। बल्लेबाजों ने अपनी ओर से पूरा प्रयास किया। यह ऐसा दिन था कि आपके शाट सीधे फील्डर के पास चले जाते हैं। हमारे 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 79 रन थे जो अच्छी शुरूआत रही लेकिन 158 रन बड़ा स्कोर नहीं था क्योंकि ओस भी थी।

जीत का श्रेय रोहित ने गेंदबाजों को दिया.

उन्होंने कहा कि इस स्कोर का बचाव करना मुश्किल था। टी20 में यह औसत स्कोर है लेकिन इस मैदान पर औसत से कम था । ओस पडऩे के बाद गेंदबाजी मुश्किल हो रही थी। यह कोई बहाना नहीं है। हमें पावरप्ले में 2.3 विकेट लेने चाहिए थे। पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई हैदराबाद ने डेविड वार्नर के आउट होने के बाद नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। गेंदबाजी में बांग्लादेश के मुस्ताफिजूर रहमान ने काफी रन दिए जो अपना पहला मैच खेल रहे थे। भुवनेश्वर ने हालांकि उसका बचाव करते हुए कहा कि वह वापसी करेगा। यह एक खराब मैच था। वह पिछले साल हमारे प्रमुख गेंदबाजों में से था। हमें यकीन है कि वह वापसी करेगा।

Related Articles

Back to top button
Close