खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

औरंगाबाद में वंदे मातरम को लेकर विवाद , 2 नगरसेवक निलंबित

मुंबई, 19 अगस्त : औरंगाबाद महानगरपालिका सभागृह में शनिवार को वंदे मातरम को लेकर जोरदार विवाद उत्पन्न हो गया। इसलिए महापौर ने दो नगरसेवकों को निलंबित कर दिया। निलंबित किए गए नगरसेवकों में एक कांग्रेस का व एक एमआईएम का है। 

औरंगाबाद महानगरपालिका में शनिवार को वंदेमातरम की वजह से विवाद उत्पन्न हो गया। सभागृह में जब वंदे मातरम गाया जा रहा था, उस समय सैयद मतीन व सोहैल शेख बैठे हुए थे। इसे लेकर सभागृह में शिवसेना व भाजपा के नगरसेवक आक्रामक हो गए। 

इसके बाद सदन में कांग्रेस एमआईएम नगरसेवक व शिवसेना-भाजपा नगरसेवक एकजुट होकर एक दूसरे के विरुद्ध नारेबाजी शुरु कर दिया। इसके बाद दोनों तरफ के नगरसेवकों ने आपस में मारपीट भी शुरू कर दी। इससे सदन का कामकाज चलाना मुश्किल हो गया और महापौर ने दोनों नगरसेवकों को इस मारपीट के लिए जिम्मेदार मानते हुए निलंबित कर दिया। 

Related Articles

Back to top button
Close