उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

प्रतापगढ़ : कांग्रेस बीजेपी समर्थक में मारपीट, पुलिस हिरासत में बीजेपी नेता

Uttar Pradesh.प्रतापगढ़, 11 मार्च (हि.स.)। विधानसभा चुनाव के बाद जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भारी जीत हासिल की है। तो वहीं बौखलाएं कांग्रेसी अब मारपीट कर रहे है। ताजा मामला प्रतापगढ़ का है। जहां जीत के जश्न मना रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं की लड़ाई कांग्रसियों से हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बीजेपी नेता को हिरासत में ले लिया।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के अमुमन नतीजे आ ही गए हैं। जहां मोदी की सुनामी से भाजपा ने 2012 समाजवादी पार्टी (सपा) से रिकार्ड जीत हासिल की हैं। प्रतापगढ़ जिले में भाजपा की जीत का जश्न मना रहे कार्यकर्ताओं का विवाद कांग्रेस से हो गया। दोनों के बीच हुए मारपीट की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बवालियों को शांत करा दिया। बवाल के शांत न होने पर पुलिस ने भाजपा नेता को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सूबे की पुलिस की दंबगई का आरोप लगाकर हंगामा शुरु कर दिया।
मौके पर पहुंचे एसपी ने नेता को छोड़ते हुए आक्रोशितों को शांत कराया है।

एटा जिले में चारों सीटों पर खिला ‘कमल’

वहीं एसपी का कहना है कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए कार्यवाही की गई हैं। किसी पक्ष से कोई तहरीर मिलती है तो कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button
Close