Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए घोषित किए 12 उम्मीदवारों के नाम

नई दिल्ली, 12 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने 12 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी है। सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी उम्मीदवारों के नामों को को मंजूरी दी। इन उम्मीदवारों में बिहार से अखिलेश प्रसाद सिंह और छत्तीसगढ़ से लेखराम साहू के अलावा महाराष्ट्र से वरिष्ठ पत्रकार कुमार केतकर का नाम भी शामिल है। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के उम्मीदवार चुने गए हैं। मंगलवार को नामांकन की अंतिम तारीख है। 

उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस पहले ही सिंघवी की उम्मीदवारी का समर्थन करने की घोषणा कर चुकी है। सिंघवी कुछ बड़े मामलों में तृणमूल की ओर से पैरवी कर रहे हैं। गुजरात से अमी याज्ञनिक और पूर्व केंद्रीय मंत्री नारानभाई रतवा को राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया है। झारखंड से धीरज प्रसाद साहू को और मध्यप्रदेश से राजमणि पटेल की उम्मीदवारी को मंजूरी दी गई है। महासचिव ऑस्कर फर्नांडीस और पत्रकार केतकार महाराष्ट्र से नामित किए गए हैं। पार्टी ने कर्नाटक से एल हनुमानथैया, सैयद नासिर हुसैन, जी सी चंद्रशेखर और तेलंगाना से बलराम नाईक को नामित किया है।

Related Articles

Back to top button
Close