उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

किराया तय होने के बाद ही बिकेंगे लखनऊ मेट्रो के स्मार्ट कार्ड .

Uttar Pradesh.लखनऊ, 24 मार्च (हि.स.)। लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एलएमआरसी) के 50 हजार स्मार्ट कार्ड छपकर आ गए हैं। एलएमआरसी ने किराया भी प्रस्तावित कर दिया है, लेकिन अभी किराए को नई सरकार की मंजूरी नहीं मिली है। इसलिए किराया तय होने के बाद ही मेट्रो स्मार्ट कार्ड की बिक्री शुरू की जाएगी।

एलएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 50 हजार स्मार्ट कार्ड छपकर आ गए हैं। एलएमआरसी ने किराया भी प्रस्तावित कर दिया है, लेकिन अभी किराए को नई सरकार की मंजूरी नहीं मिली है। इसलिए किराया तय होने के बाद ही स्मार्ट कार्ड की बिक्री शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित किराये को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। बोर्ड व नई सरकार की मंजूरी के बाद ही किराये को सार्वजनिक किया जायेगा।

ये भी पढ़े : राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ उत्तराखंड की चौथी विधानसभा का सत्र

गौरतलब है कि मेट्रो ट्रेन के ट्रायल की औपचारिकताएं अभी पूरी नहीं हो पायी हैं। इसीलिए ट्रायल रन अब 26 मार्च को नहीं होगा। रेलवे बोर्ड, कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी और नई सरकार की मंजूरी के बाद कामर्शियल रन शुरू किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Close