खबरेराज्य

केरल सरकार ने पेट्रोल पर घटाया वैट

तिरुअनंतपुरम (ईएमएस)। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर मचे हंगामें के बीच केरल सरकार नेवैट में कटौती की घोषणा की है। केंद्र सरकार जहां फिलहाल बढ़ती कीमतों से राहत दिलाने के लिए विचार-विमर्श करने में ही जुटी है, वहीं, केरल ने वैट घटाने की घोषणा कर दी है। केरल सरकार ने वैट में एक रुपए की कटौती की है। यह कटौती एक जून से लागू होगी। केरल सरकार ने बताया कि इससे राज्य को सालाना 509 करोड़ के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ेगा। वैट में कटौती की घोषणा करते हुए राज्य सरकार ने कहा कि यह केंद्र सरकार के लिए एक कड़ा संदेश है। राज्य सरकार की तरफ से कहा गया है कि केंद्र सरकार को भी ऐसा ही कदम उठाकर आम आदमी को पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत देनी चाह‍िए।

केरल कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में राज्य के वित्त मंत्री डॉ. टीएम थॉमस इसाक ने यह प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने भी मंजूरी दे दी है। पिछले काफी समय से केंद्र सरकार से मांग की जा रही थी कि वह एक्साइज ड्यूटी में कटौती करे। हालांकि सरकार ने ऐसा कोई भी कदम अभी तक नहीं उठाया है। उसने कहा है कि वह आम आदमी को पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत देने के लिए रास्ता तलाश रही है। कर्नाटक चुनाव के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। बढ़ती कीमतों के बीच केरल पहला राज्य है, जिसने टैक्स में कटौती की है।

Related Articles

Back to top button
Close