खबरेस्पोर्ट्स

खेल मंत्रालय के बजट में इस बार हुई 351 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी.

नई दिल्ली, 02 जनवरी= आम बजट में वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के बजट में 351 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को बजट में यह घोषणा की। 2016-17 में खेल के लिए सरकार ने 1,592 करोड़ रुपये आवंटित किए थे। पिछले साल इस योजना के लिए 140 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बजट में 122 करोड़ का इजाफा किया है। इसके लिए सरकार 321.8 करोड़ रुपये देगी। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) को खेल बजट में सबसे ज्यादा फायदा हुआ है।

सरकार ने साई को 481 करोड़ रुपये दिए हैं। पिछले साल इसके लिए सरकार ने 416 करोड़ रुपये आवंटित किए थे। जम्मू एवं कश्मीर के खेल बजट में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। उसके लिए 75 करोड़ रुपये की पुरानी राशि को ही बरकरार रखा गया है। राष्ट्रीय सेवा योजना को अब 144 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इससे पहले इसके लिए 137.50 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। राष्ट्रीय खेल महासंघ के बजट को 185 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 302.18 करोड़ रुपये कर दिया गया है। भारत को 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों में हिस्सा लेना है। खेल का बजट बढ़ने में इस तथ्य की भी भूमिका रही है।

बता दें कि खेलों के बजट में बढ़ोत्तरी की घोषणा इस समय हुई है, जब भारतीय खिलाड़ी कॉमनवेल्थ खेलों और 2018 में होने वाले एशियन गेम्स की तैयारी कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Close