Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

बजट 2018 : एक नजर में जाने क्या हुआ सस्ता , क्या हुआ महंगा

नई दिल्ली ( 1 फरवरी) : वित्त मंत्री ने आज के बजट में मिडिल क्लास को फायदे कम दिए हैं लेकिन झटके ज्यादा दियें. इस बजट से आम लोगों को काफी उम्मीदें थीं लेकिन कोई राहत नहीं मिली है. ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने देश के बाहर से आने वाली चीजों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी है और इस वजह से ज्यादातर चीजें महंगी हो गई हैं. 

एक नज़र में जाने क्या हुआ महंगा , जाने क्या हुआ महंगा

 ये चीजे हुई महंगी 

मोबाइल पार्ट्स महंगे होंगे. इस पर कस्टम ड्यूटी 15% से बढ़ाकर 20% कर दिया गया है.  इसके साथ ही मोबाइल फोन के एक्सेसरिज भी महंगे हो गए हैं. इस पर कस्टम ड्यूटी 7.5-10% से बढ़ाकर 15% कर दिया गया है.

मोबाइल फोन का चार्जर, एडॉप्टर, प्लास्टिक चार्जर, प्लास्टिक एडॉप्टर भी महंगे, इन पर पहले कोई  कस्टम ड्यूटी नहीं लगती थी अब इस पर 10 फीसदी कस्टम ड्यूटी कर दिया गया है.

स्मार्ट वॉच और ऐसी पहनने वाले सभी डिवाइस महंगे

सिगरेट, लाइटर भी मंहगा, इस पर कस्टम ड्यूटी 10% से बढ़ाकर 20% कर दिया गया है.

ऑरेंज फ्रूट जूस, क्रेनबेरी जूस- इस पर कस्टम ड्यूटी 10पर्सेंट से बढ़ाकर 50 पर्सेंट कर दिया गया है.

परफ्यूम और टॉयलेट पेपर भी महंगा हो गया है.

सनस्क्रीन, मेनी क्योर पेडीक्योर के सामान सहित मेकअप के सामान भी महंगे हो गए हैं.  इन पर कस्टम ड्यूटी 10% से बढ़ाकर 20% कर दी गई है.

शेविंग के सामान, डियोड्रेंट भी महंगा. इस पर कस्टम ड्यूटी 10पर्सेंट से बढ़ाकर 20 पर्सेंट कर दिया गया है.

मोटर कारों के पार्ट्स, मोटरसाइकिल, मोटर कार्स भी महंगे. इस पर सेस बढ़ाकर 7.5/10% से 15% कर दिया गया है.

ट्रक और बसों के रेडियल टायर भी महंगे. इन पर कस्टम ड्यूटी 10% से बढ़ाकर 15% कर दिया गया है.

सिल्क फैब्रिक भी महंगा. इन पर कस्टम ड्यूटी 10% से बढ़ाकर 20% कर दिया गया है.

फुटवियर भी महंगे हो गए हैं. इस पर कस्टम ड्यूटी 10% से बढ़ाकर 20% कर दिया गया है.

फुटवियर के पार्ट्स भी महंगे. इस पर कस्टम ड्यूटी 10% से बढ़ाकर 15% कर दिया गया है.

डायमंड ज्वैलरी महंगी हो गई है. कट और पॉलिश किए हुए रंगीन जेमस्टोन भी महंगे हो गए हैं. इस पर कस्टम ड्यूटी 2.5% से बढ़ाकर 5% कर दिया गया है.

नकली गहने भी महंगे. इस पर कस्टम ड्यूटी 15% से बढ़ाकर 20% कर दिया गया है.

बजट 2018 : मोदी सरकार के बजट से किसे लगा झटका और किसे मिली राहत , जाने बजट की मुख्य बातें

एलसीडी, एलईडी, ओएलईडी टीवी और इनके पार्ट्स भी महंगे. इस पर कस्टम ड्यूटी 7.5-10% से बढ़ाकर 15% कर दिया गया है.

फर्नीचर भी महंगा हो गया है. लैंप, लाइटिंग फिटिंग, नेम प्लेट भी महंगा. इस पर कस्टम ड्यूटी 10% से बढ़ाकर 20% कर दिया गया है.

रिस्ट वॉच, पॉकेट वॉच, स्टॉप वॉच और अलॉर्म क्लाक पर कस्टम ड्यूटी 10% से बढ़ाकर 20% कर दिया गया है. इसलिए ये चीजें भी महंगी हो गई है.

बच्चों के खिलौने भी महंगे हो गए हैं. इसमें बच्चों की तीन पहिलए वाली साइकिल, पैडल कार, डॉल और बाकी तरह के खिलौने,  वीडियो गेम कंसोल  भी महंगे हो गए हैं. इस पर कस्टम ड्यूटी 10% से बढ़ाकर 20% कर दिया गया है.

मछली पकड़ने वाली रॉड, हुक, बटर फ्लाई नेट भी महंगा हो गया है. इस पर कस्टम ड्यूटी 10% से बढ़ाकर 20% कर दिया गया है.

इसके अलावा कैंडल, पतंग और सनग्लासेज भी महंगे हो गए हैं.

सफोला ऑयल, कोकोनट ऑयल भी महंगा. रिफाइंड वेजिटेब ऑयल जैसे ग्राउंट नट ऑयल भी महंगे.

 ये चीजे हुई सस्ती 

कच्चे काजू पर सीमा शुल्क 5 प्रतिशत से घटाकर 2.5 प्रतिशत कर दिया गया है इससे कच्चा काजू अब सस्ता हो जाएगा.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज अपने बजट भाषण में कहा, ‘‘मैं मोबाइल फोन पर सीमा शुल्क को 15 से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने का प्रस्ताव करता हूं.

इसके अलावा मोबाइल फोन के कुछ कलपुर्जों और एक्सेसरीज तथा टीवी के कुछ कलपुर्जों पर सीमा शुल्क बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने का प्रस्ताव करता हूं.’’ उन्होंने कहा कि कुछ क्षेत्रों मसलन खाद्य प्रसंस्करण, इलेक्ट्रानिक्स, वाहन कलपुर्जे, फुटवियर तथा फर्नीचर जैसे क्षेत्रों में घरेलू स्तर पर मूल्यवर्धन की काफी गुंजाइश है. जेटली ने कहा कि इन उपायों से देश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. किसानो  

 

Related Articles

Back to top button
Close