खबरेदेशनई दिल्ली

गणतंत्र दिवस : मोदी पर बरसे राहुल , कहा किसी की मनमानी और तानाशाही नहीं चलेगी .

नई दिल्ली, 26 जनवरी=  68वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने देशवासियों को जारी एक संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि अब किसी बादशाह की मनमानी और किसी तरह की तानाशाही नहीं चलेगी।

राहुल गांधी ने गणतंत्र दिवस पर अभिनन्दन पत्र के माध्यम से दिये अपने संदेश में कहा कि ‘विचारों की आजाद दुनिया में किसी पर कोई सोच थोपी नहीं जाएगी। उन्होंने लिखा है कि सबको अपना स्वराज ढूंढने का हक है। यहां सबसे कमजोर आवाज भी शिद्दत से सुनी जाएगी। इसका मकसद है हर एक इंसान की आवाज की रक्षा।’

उन्होंने संदेश में कहा, अगर हिन्दुस्तान कामयाब हुआ है तो इसका श्रेय सबको जाता है| हमारी ताकत भारत के एक-एक जन की आवाज है। यह हमें कभी नहीं भूलना चाहिए। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी पर राहुल गांधी अक्सर तानाशाही और लोगों की आवाज न सुनने का आरोप लगाते रहे हैं। वह नोटबंदी और पाकिस्तान मामले को लेकर कई बार आरोप लगा चुके हैं कि पीएम मोदी बड़े फैसलों में किसी की राय नहीं लेते।

Related Articles

Back to top button
Close